Sachin Tendulkar to Virat Kohli, 4 Indian Batsmen with most fifties | वनइंडिया हिंदी

2021-03-17 67

Indian Cricket Team has witness many legendary cricketers over the years, Sunil Gavaskar to Virat Kohli, Indian Cricketers are said to be the superstars of the world cricket. In this video we shall see top 4 Indian cricketer with most number of Fifties in their career.

इंडियन क्रिकेट टीम में कई ऐसे क्रिकेटर आये, कुछ एक साल खेला भी और चुप चाप चले गए। दूसरी तरफ कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जो भारतीय टीम में शामिल हुए, कुछ साल खेला और संन्यास ले लिया लेकिन इन खिलाड़ियों ने अपनी एक अलग छाप छोड़ दी। कुछ खिलाड़ी अपने खेल की वजह से तो कुछ अपने स्वाभाव की वजह से भारतीय क्रिकेट में अमर हो गए। भारतीय क्रिकेट टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हुए जिन्होंने बल्ले से खूब रन बटोरे। भारतीय बल्लेबाजों ने कई बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए हैं और लगातार कई कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं। शतक और अर्धशतक लगाने के मामले में भी भारतीय खिलाड़ी काफी आगे रहे हैं। इस वीडियो में हम आपको ऐसे 4 भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ा है।

#SachinTendulkar #RahulDravid #ViratKohli